चंद्रग्रहण के बाद संगम पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

punjabkesari.in Saturday, Jul 28, 2018 - 12:27 PM (IST)

इलाहाबादः सदी के सबसे लंबे चंद्रग्रहण के बाद गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के तट पर बढ़ते जलस्तर के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। 
PunjabKesari
चंद्र ग्रहण शुक्रवार रात 11:54 मिनट से हुआ और शनिवार तड़के 3:49 मिनट पर समाप्त हुआ। शास्त्रों के अनुसार चंद्रग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक लग जाता है। सूतक शुक्रवार को अपराह्न 2:54 मिनट पर लग गया था। सूतक के बाद मदिरों के कपाट बंद कर दिए गए थे। चंद्रग्रहण समाप्त होने पर मंदिरों की साफ-सफाई करने के बाद कपाट खुल गए और शंख ध्वनि और घंटे-घड़ियाल के बीच दर्शनार्थियों ने पूजा-अर्चना शुरू की।
PunjabKesari
संगम पर गंगा का जलस्तर के बढ़ने के बावजूद चंद्रग्रहण के बाद दारागंज स्थित प्रसिद्ध दशास्वमेघ घाट समेत कई घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर बैठे भिक्षुकों को चावल, दाल, नमक, कपड़े, पैसे आदि का दान किया। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static