Chitrakoot Crime News: अवैध गुटखा फैक्ट्री का भांडाफोड़, 85 लाख रुपए की नकली गुटखा और उपकरण हुए बरामद

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 12:34 PM (IST)

चित्रकूट,( वीरेंद्र शुक्ला ): उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिले में अवैध गुटखा का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। इस पर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने एक टीम का गठन किया था। एसपी निर्देश पर पुलिस ने एक ही साथ पांच संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 03 स्थानों पर अवैध गुटखा फैक्ट्रियां संचालित पायी।  जिनका संचालन 02 मुख्य अभियुक्त जुगराज केशरवानी पुत्र स्व0 महादेव निवासी स्मारक रोड कस्बा व थाना राजापुर जनपद चित्रकूट जो फैक्ट्री मालिक हैं तथा देवकुमार यादव पुत्र परमेश्वर दयाल यादव निवासी भभेंट थाना राजापुर जो फैक्ट्री मैनेजर है  के द्वारा संचालन किया जा रहा है । इन दोनों अभियुक्तगण को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान लगभग 85 लाख रुपये की गुटखा सामग्री व मशीन बरामद की हैं। वहीं छापेमारी से व्यापारियों में हड़कम मचा हुआ है।

PunjabKesari

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला चित्रकूट ने बताया कि एक फैक्ट्री जुगराज केशरवानी के निजी मकान में तथा दो फैक्ट्रियां किराये के मकान में संचालित की जा रही है । मौके से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के नकली गुटखा रैपर व केमिकल बरामद किये गये जिससे प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि इन फैक्ट्रियों द्वारा अपमिश्रित गुटखा तैयार किया जा रहा था । जो सेहत के लिए अत्याधिक हानिकारक होता है। उन्होंने कहा कि पुलिस की छापेमारी के बाद मौके पर जी0एस0टी0 एवं खाद्य सुरक्षा की टीमों को बुलाया गया जो अपने स्तर से  विधिक कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- Kanpur News: दारोगा ने रात को 3 बजे लड़की को भेजा मैसेज, लिखा- ‘अकेला हूं चाय पीने आओ, तुम्हें खा थोड़ी जाऊंगा’

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से खाकी को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जहां एक दारोगा ने एक लड़की को रात 3 बजे व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा और उसे अपने घर बुलाने के लिए कहा, “मैं घर पर अकेला हूं, एक कप चाय पी लो आकर, मैं तुम्हें खा थोड़ी जाऊंगा।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static