फर्रुखाबाद: पेंट की दुकान में अचानक लगी भीषण आग, लाखों का समान जलकर राख
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 02:24 PM (IST)

Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के इनवर्टर की बैटरी में हुए फाल्ट से पेंट्स की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान के अंदर पड़ा लाखों का कीमती पेंट नकदी व अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
बता दें कि जिले के कायमगंज कोतवाली और कस्बा के मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा में जीवाजी मूर्ति एव सेंट्रल बैंक के समीम मे पेंट्स की एक दुकान से कल मंगलवार देर रात अचानक धुएं का गुब्बार उठा। इसे देखकर पड़ोसियों- पड़ोसियों में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिला मुख्यालय फतेहगढ़ फायर स्टेशन इंचार्ज शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि अग्निकांड घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़यिां करीब 11 फायर जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। तत्काल पेंट दुकान में लगी आग पर काबू पाने में जुट गए। पूरी तरह से आग बुझाने के बाद ही फायर ब्रिगेड जवानों गाड़यिों के साथ मौके से आज तड़के मुख्यालय वापस लौटे।
ये भी पढ़ें....
- Amethi: संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस निलंबन के खिलाफ कर्मचारियों, राजनीतिक दलों का धरना जारी
7 लाख का कीमती पेंट और 25000 की नकदी जलकर राख
इससे पहले अग्निकांड के दौरान आस पास के लोगों ने भी अपनी समरसेबल पंप चलकर आग बुझाने का काम किया। फायर ब्रिगेड सूत्रों ने इस पेंट दुकान में बैटरी इन्वर्टर फाल्ट से आग लगने की आशंका व्यक्त की गई। जहां भीषण अग्निकांड के दौरान पेट्स दुकान स्वामी सुधांशु गंगवार ने बताया कि दुकान में करीब 07 लाख का कीमती पेंटस व 25000 की नगदी एवं समान जलकर पूरी तरह राख हो गया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

Mayawati News: मायावती ने BSP की विरासत आकाश आनंद को सौंपी, बनाया अपना उत्तराधिकारी

खत्म हुआ 6 महीने का इंतजार, इस तारीख को होंगे कुश्ती संघ के चुनाव