Farrukhabad News:चार साल पहले चोरी हुई बाइक से फर्राटा भर रहे दारोगा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 10:46 AM (IST)

(दिलीप कटियार)Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश की औरैया पुलिस द्वारा सर्राफा से 50 किलो चांदी लूटने के मामले में पुलिस इंस्पेक्टर, दारोगा समेत 7 लोगों को गिरफ्तार करने का मामला अभी ठंडा ही नहीं हुआ था कि फर्रुखाबाद के कमालगंज थाने में तैनात एक दारोगा का चोरी की मोटरसाइकिल चलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर दरोगा के बाइक चलाते व पीड़ित की फरियाद के वीडियो वायरल होने से खलबली मच गई। जिले में 4 वर्ष पहले चोरी हुई बाइक से कमालगंज के दरोगा काफी समय से फर्राटा भर रहे हैं।

PunjabKesari

मामले में राघवेंद्र सिंह ने शनिवार को एसपी को भेजा था प्रार्थना पत्र
जानकारी के मुताबिक, मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव पखना के मजरा मदायन निवासी राघवेंद्र सिंह ने शनिवार को एसपी को प्रार्थना पत्र भेजा है। इसमें बताया कि 15 नवंबर 2019 को लोहिया महिला अस्पताल के बाहर खड़ी उसकी बाइक चोरी हो गई थी। इस मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचक ने बाइक नहीं बरामद होने पर मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। राघवेंद्र को जानकारी हुई कमालगंज थाने में तैनात दरोगा कैलाश बाबू उसकी चोरी की मोटर साइकिल काफी समय से चला रहे हैं। सोशल मीडिया पर दारोगा के बाइक चलाते हुए वीडियो भी वायरल हो गए हैं।

PunjabKesari

चोरी की इस बाइक पर नहीं लगी है कोई भी नंबर प्लेट
आपको बता दें कि जानकारी होने पर राघवेंद्र ने अपने परिचित को भेजकर थाने में खड़ी बाइक को दिखवाया। पंजीयन प्रमाण पत्र और बाइक का चेसिस नंबर एक होने पर पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि बाइक पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्ले, तो छोड़ो  कोई नंबर भी नहीं लगा है। पुलिस प्रतिदिन वाहन चेकिंग कर आम जनता को यातायात के नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाती है। खुद पर कोई नियम लागू नहीं करती है। जब चोरी की बाइक की खबर चैनल पर चली तो अपर पुलिस अधीक्षक डाक्टर संजय कुमार ने अपनी पुलिस का बचाव करते हुए वाहट्सएप्प पुलिस ग्रुप में अपनी बाइट डाल दी, जिसमे बताया कि विगत 3 जून को यह बाइक आरपी डिग्री कालेज के पास में लावारिस हालत में खड़ी पाई गई थी। जिसे थाने में दाखिल किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static