फरूर्खाबाद पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2020 - 07:12 PM (IST)

फरूर्खाबाद: उत्तर प्रदेश की फरूर्खाबाद जिला पुलिस ने आज कम्पिल क्षेत्र में जंगल में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे बड़ी संख्या में हथियार बरामद आदि बरामद किए। अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने यहां यह जानकारी दी। 
PunjabKesari

उन्होंने बताया कि अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान गुरूवार को कम्पिल क्षेत्र में सिरसा गांव के जंगल में हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है । सूचना पर कम्पिल प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव एवं एसओजी प्रभारी जयप्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुॅचे और हथियार बनाने समय दो लोगों नगरिया मजरा टिमरूआ सिरोमा निवासी रामवीर चौहान और उसके साथी विजय सिंह को दबोच लिया। मौके से 14 देशी तमंचे,कुछ कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण आदि बरामद किये। उन्होंने बताया कि असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाले पुलिस बल को पुरस्कार दिया जायेगा। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static