बहू की हत्या के आरोप में जिस ससुर की तलाश कर रही थी पुलिस उसकी मिली लाश

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 02:58 PM (IST)

शाहजहांपुर जिले के हठीपुर कुरिया गांव (थाना कांट क्षेत्र) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी बहू की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और फिर खुद पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि 30 वर्षीय सुमित्रा की हत्या उसके 70 वर्षीय ससुर राजपाल सत्य ने की। पुलिस को घटना की जानकारी बुधवार सुबह मिली, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची।

पारिवारिक विवाद में ससुर ने घटना को दिया अंजाम 
प्राथमिक जांच में सामने आया कि राजपाल शराब पीने का आदी था और संभवतः किसी बात को लेकर बहू से झगड़ा हो गया था। इसी दौरान गुस्से में आकर उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से सुमित्रा पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

शराबी ससुर ने की आत्महत्या 
घटना के बाद राजपाल मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, तभी दोपहर में सूचना मिली कि गांव के पास स्थित बाग में एक आम के पेड़ से राजपाल का शव लटका हुआ मिला। पुलिस ने बताया कि मृतका का पति ट्रक ड्राइवर है और घटना के वक्त वह काम से बाहर गया हुआ था। फिलहाल, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और हत्या में इस्तेमाल हुई कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static