सपा कार्यालय में चल रही बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली का जमकर विरोध, आपस में भिड़े कार्यकर्ता

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2024 - 06:30 PM (IST)

अमरोहा: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निलंबित हुए और कांग्रेस में शामिल होने वाले सांसद दानिश अली का विरोध लगातार जारी है। सपा कार्यालय पर दानिश अली का जमकर विरोध हुआ। सपा कार्यालय में चल रही बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली का जमकर विरोध हुआ। कार्यकर्ताओं ने अली के विरोध में नारे लगाए। जिसके बाद कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि कार्यकर्ताओं में आपस में खींचतान होने लगी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला अमरोहा के सपा कार्यालय का है। 
PunjabKesari
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया। बसपा सांसद दानिश अली को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। जिसके बाद दानिश कांग्रेस में शामिल हो गए। कुछ ही दिनों बाद आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा से मैदान में उतारा। दरअसल, दानिश अली को पिछले साल दिसंबर में तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा के समर्थन में बोलने के बाद "पार्टी विरोधी गतिविधि" के लिए मायावती ने बसपा से निलंबित कर दिया था। उन्हें लोकसभा से निष्कासित महुआ मोइत्रा के लिए न्याय की मांग करने के लिए संसद के बाहर एक-व्यक्ति विरोध प्रदर्शन करते देखा गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static