सख्त हिदायत के बावजूद SIR में लापरवाही, 60 BLOs और 7 सुपरवाइजरों पर गिरी गाज! DM के आदेश पर हुआ एक्शन; जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 01:42 PM (IST)
गौतमबुद्ध नगर: चुनाव आयोग द्वारा देशभर के 12 राज्यों में चलाए जा रहे स्पेशल समरी रिवीजन (SIR) अभियान में लापरवाही बरतने पर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर 60 बीएलओ (BLO) और 7 सुपरवाइजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।सभी मुकदमे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत दर्ज हुए हैं। SIR के तहत 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है और जिला प्रशासन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अभियान में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण में उजागर हुई लापरवाही
सख्त निर्देशों के बावजूद कई बीएलओ और सुपरवाइजरों ने SIR कार्य को गंभीरता से नहीं लिया। निरीक्षण के दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण में ग़लतियां मिलीं। फील्ड वेरिफिकेशन का कार्य अधूरा पाया गया। उच्च अधिकारियों के स्पष्ट आदेशों की अवहेलना सामने आई। इन सभी मामलों पर जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए तीनों विधानसभा क्षेत्रों- दादरी, नोएडा और जेवर में एफआईआर दर्ज कराई है।
कहां दर्ज हुई FIR?
विधानसभा 62 - दादरी:
32 बीएलओ और 1 सुपरवाइजर
एफआईआर - थाना ईकोटेक-1
विधानसभा 61 - नोएडा:
11 बीएलओ और 6 सुपरवाइजर
एफआईआर - थाना दादरी
विधानसभा 63 - जेवर:
17 बीएलओ
एफआईआर - थाना जेवर
प्रशासन ने क्या कहा?
जिला प्रशासन का कहना है कि मतदाता सूची का समय पर और सटीक पुनरीक्षण लोकतांत्रिक प्रणाली की मूल नींव है। इसलिए इस कार्य में लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आगे भी यदि किसी कर्मचारी की ओर से कोताही मिली, तो इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

