पड़ोसी को धमका कर बुरे फंसे सपा नेता आजम खान, रामपुर में दर्ज FIR

punjabkesari.in Thursday, Sep 27, 2018 - 12:30 PM (IST)

रामपुरः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के खिलाफ रामपुर की कोतवाली गंज में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में गाली-गलौज, मारपीट करने और धमकाने की शिकायत करते हुए आजम खान के पड़ोसी ने इंसाफ की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता आरिफ रजा खान के मुताबिक आजम की नजर उनके मकान पर है, जो कि वह लेना चाहते हैं। इसलिए उनको परेशान किया जा रहा है। उन्हें धमकाया जा रहा है और उनके साथ अभद्रता की जा रही है। ताकि वह मकान आजम खान को बेच दें। आरिफ रजा ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस को सौंपी है। 

आरिफ रजा की शिकायत पर कोतवाली गंज में आजम सहित 4 लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गुण दोष के आधार पर जांच कर रही है। जांच के बाद ही पुलिस किसी की गिरफ्तारी करने या न करने पर फैसला करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static