फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा: मोटरसाइकिलों और कार की भिड़ंत में दो युवकों की मौत
punjabkesari.in Monday, Jul 18, 2022 - 08:51 AM (IST)

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद क्षेत्र में फिरोजाबाद-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार देर शाम दो मोटरसाइकिलों की आपसी टक्कर के बाद पीछे से आ रही एक कार भी उनसे टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश नारायण ने बताया कि मटसेना थाना क्षेत्र के विजयपुर दतावली निवासी 25 वर्षीय अजय और 23 साल का विकास अपनी—अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर शिकोहाबाद से अपने घर जा रहे थे। तभी दोनों के वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। इसी बीच पीछे से आ रही एक कार भी उनसे टकरा गई।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में विकास और अजय की मौत हो गई। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। कार को कब्जे में ले लिया गया है। कार सवार व्यक्ति की तलाश की जा रही है।