रामपुर जिला अस्पताल में 24 घंटे में पाँच मरीजों की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 02:51 PM (IST)

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला अस्पताल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर 24 घंटे के अंदर पांच मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद उनके परिवार वालों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि सभी मरीज गंभीर हालत में थे और उनकी मौतें बीमारी की वजह से हुई हैं।

इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किए गए थे पांचों मरीज 
बता दें कि रविवार रात अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में पाँच मरीजों को भर्ती कराया गया था। सोमवार सुबह तक इलाज के दौरान अनोखे सिंह (80), जुबे (13), महफूज (33) शांति (70) और वीरवती (60) की मौत हो गई। इसके अलावा जब्बार नाम के मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे हायर सेंटर भेजा गया। प्रशासन ने बताया कि इलाज के दौरान तीन मरीज-महफूज, अनोखे और शांति की मौत की मौत हो गई। 

परिजनों का आरोप
24 घंटे में पांच मौते के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया कि मरीजों की हालत खराब होने पर इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टरों को बुलाने की कोशिश की गई, लेकिन डॉक्टर मौके पर नहीं मिले। परिजनों का कहना है कि समय पर इलाज न मिलने से उनकी मौत हो गई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें परिजन डॉक्टरों पर गैरहाजिर रहने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, 

अस्पताल प्रशासन का पक्ष
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि तीन मरीजों को गंभीर हालत के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया था, लेकिन परिजन उन्हें वहाँ नहीं ले गए। प्रशासन ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सभी डॉक्टर ड्यूटी पर थे और अन्य वार्डों में मरीजों की जांच कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static