यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दिया 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का तोहफा, जानिए कहां-कहां होगा रूट

punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 02:48 PM (IST)

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 2 जोड़ी अनारक्षित विशेष गाड़ियों का संचलन करने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि गाडी संख्या 04133 कानपुर सेन्ट्रल-फरूर्खाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी कानपुर सेन्ट्रल से 16 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन कानपुर सेन्ट्रल से 13.10 बजे प्रस्थान कर कानपुर अनवरगंज, रावतपुर, कल्यानपुर, मन्धंना जं. , चौबेपुर, बररजपुर, उत्तरीपुरा,धौर सालार, बिल्हौर, बकोठी खास हाल्ट, अरौल मकनपुर, गंगवापुर हाल्ट, मानीमऊ, कन्नौज ,कन्नौज सिटी, जलालपुर पनवारा , जसोदा, खुदलापुर, गुरसहायगंज, मलिकपुर, खुदागंज, सिंघीरामपुर, कमालगंज, याकूतगंज, फतेहगढ़ से होते हुए फरूर्खाबाद 18.15 बजे पहुंचेगी।        

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वापसी यात्रा में 04134 फरूर्खाबाद-कानपुर सेन्ट्रल अनारक्षित विशेष गाड़ी 17 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन फरूर्खाबाद से 10.00 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों पर रूकतें हुए कानपुर सेन्ट्रल 14.25 बजे पहुंचेगी। प्रवक्ता ने बताया कि गाडी संख्या 04135 कानपुर अनवरगंज-फरूर्खाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी 17 अगस्त अगली सूचना तक प्रतिदिन कानपुर अनवरगंज से 05.05 बजे प्रस्थान कर फरूर्खाबाद से 09.15 बजे पहुंचेगी जबकि 04136 फरूर्खाबाद-कानपुर अनवरगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 16 अगस्त से अगली सूचना तक प्रतिदिन फरूर्खाबाद से 20.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन कानपुर अनवरगंज 00.50 बजे पहुंचेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static