Crime News: महिलाओं से अश्लील हरकत करने के मामले में CRPF का पूर्व जवान गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 07:52 PM (IST)

गाजियाबाद: जिले के मसूरी थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ राजमार्ग के एक गांव के पास सड़क किनारे घास काट रही दो महिलाओं को देखकर कथित तौर पर अश्लील हरकत करने और इसी दौरान एक कार की चपेट में आने से उनमें से एक महिला की मौत के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विवेक चंद यादव ने शुक्रवार को बताया, ‘‘पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान अंकित चौधरी के रूप में हुई है।'' उन्होंने बताया कि आरोपी ने 2020 में केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी और वर्तमान में वह मुरादनगर क्षेत्र के गांव जलालाबाद में रहकर खेती-बाड़ी कर रहा था।

घटना के संदर्भ में पुलिस ने बताया कि नौ सितंबर को पूर्व सैनिक अपनी बाइक खड़ी कर कथित तौर पर पेशाब कर रहा था, उसी दौरान उसकी नजर घास काट रही दो महिलाओं पर पड़ी और उसने अश्लील हरकतें शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाएं उस पर चिल्लाईं और उसके पीछे दौड़ीं। उनमें से एक ने उसकी टी-शर्ट को पकड़ लिया और आरोपी ने खुद को बचाने के लिए उसे सड़क की ओर धकेल दिया, जिससे महिला मेरठ की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार से टकरा गई। पुलिस के मुताबिक हादसे में महिला को गंभीर चोटें आईं और उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां 13 सितंबर को उसकी मौत हो गयी। 

पुलिस के अनुसार महिला के पति की तहरीर के आधार पर 26 सितंबर को मसूरी थाना में धारा 304 ए (लापरवाही से मौत का कारण बनना), 279 (सार्वजनिक स्थल पर अनियंत्रित ढंग से वाहन चलाना), 323 (चोट पहुंचाना), 354 (महिला को निर्वस्त्र करने के इरादे से आपराधिक बल प्रयोग) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी। इतनी देर से प्राथमिकी क्यों दर्ज की गई, इसकी जांच होगी। डीसीपी ने बताया, ‘‘ पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से मुरादनगर निवासी अंकित चौधरी की पहचान की और बृहस्पतिवार को उसे गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया।'' उन्होंने बताया, ‘‘कार चालक की भी पहचान कार पंजीकरण के आधार पर कर ली गयी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static