पूर्व IAS अधिकारी BJP में होंगे शामिल, विधान परिषद चुनाव में पार्टी दे सकती है टिकट

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2021 - 12:53 PM (IST)

लखनऊ: प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त लेने वाले गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा भाजपा की सदस्यता लेंगे। भाजपा के प्रदेश सचिव और प्रवक्ता चंद्रमोहन ने भाषा' को बताया कि पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा बृहस्पतिवार को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
PunjabKesari
शर्मा प्रदेश के मऊ जिले के मूल निवासी हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि शर्मा को भाजपा विधान परिषद के चुनाव में मैदान में उतार सकती है। चुनाव जीतने के बाद उन्हें सरकार में किसी महत्वपूर्ण पद पर जगह मिलने की भी अटकलें हैं। उत्तरप्रदेश की 12 विधान परिषद सीटों के लिये 28 जनवरी को मतदान होना है और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 18 जनवरी है। भाजपा ने अब तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। वहीं, समाजवादी पार्टी बुधवार को अपने दो प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। शर्मा विधान परिषद चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस पर पार्टी का कोई भी नेता बोलने को तैयार नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static