बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बड़ी राहत, MP-MLA Court ने गैंगस्टर एक्ट से किया बरी
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 08:04 PM (IST)

जौनपुर: यूपी की सियासत में चर्चित चेहरा और बाहुबली छवि वाले पूर्व सांसद धनंजय सिंह को एमपी-एमएलए विशेष अदालत से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने उन्हें गैंगस्टर एक्ट के मामले से बरी कर दिया है। इससे पहले वे 15 साल पुराने दोहरे हत्याकांड में भी बरी हो चुके हैं। अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ (एमपी-एमएलए कोर्ट) सारिक सिद्दीकी की अदालत ने शुक्रवार को यह फैसला सुनाया। इस मामले में धनंजय सिंह के साथ आशुतोष जमैथा और पुनीत सिंह को भी गैंगस्टर एक्ट से दोषमुक्त कर दिया गया है।
जानिए पूरा मामला
यह मामला 2010 में जफराबाद थाना क्षेत्र के बेलाव घाट पर हुए दोहरे हत्याकांड से जुड़ा था। आरोप था कि ठेकेदारी विवाद के चलते संजय निषाद और नंदलाल निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में धनंजय सिंह समेत तीन लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।
अदालत ने सबूतों के अभाव किया बरी
अदालत में लंबी सुनवाई और सबूतों के अभाव में पहले ही धनंजय सिंह को दोहरे हत्याकांड में बरी कर दिया गया था। अब गैंगस्टर एक्ट से भी मुक्त होने के बाद उन्हें कानूनी मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है। राजनीतिक हलकों में इस फैसले को लेकर चर्चा तेज है, क्योंकि धनंजय सिंह लंबे समय से कई मामलों में आरोपित रहे हैं। अब दो बड़े मामलों से राहत मिलने के बाद माना जा रहा है कि उनकी राजनीतिक वापसी की राह कुछ आसान हो सकती है।