बरेली हिंसा पर पुलिस का सख्त रुख: पूर्व सांसद दानिश-इमरान मसूद नजरबंद, 73 गिरफ्तार; एनकाउंटर में 2 बदमाश दबोचे!
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 02:44 PM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हुई हिंसा के मामले में पुलिस की कार्रवाई तेजी से चल रही है। अब तक 73 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने हिंसा भड़काने वाले आईएमसी नेताओं और बलवाइयों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। इस बीच पूर्व सांसद दानिश अली और कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने दावा किया है कि उन्हें बरेली जाने से पहले ही पुलिस ने नजरबंद कर दिया था
दानिश अली और इमरान मसूद की नजरबंदी
दानिश अली ने बताया कि 10 बजे उनका बरेली जाने का कार्यक्रम था, लेकिन पुलिस ने उनकी रात में ही अमरोहा स्थित घर पर भारी पुलिस बल तैनात कर हाउस अरेस्ट कर लिया। इसी तरह कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने भी कहा कि बरेली जाने की कोशिश के दौरान पुलिस ने उन्हें रोक कर नजरबंद कर दिया।
आईएमसी नेताओं पर सख्त कार्रवाई
पुलिस ने आईएमसी के जिला अध्यक्ष शमशाद को गिरफ्तार किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने हिंसा वाले दिन भीड़ इकट्ठा की, बैरिकेडिंग तोड़ी और भीड़ को उकसाया। साथ ही गौतस्कर ताजिन को भी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस हिंसा में बिहार और पश्चिम बंगाल के कई बाहरी लोग शामिल थे, जिन्हें भी पकड़ा जा रहा है। जांच इस बात पर भी है कि बाहरी लोग बरेली में पहले से क्यों रुके हुए थे।
नफीस खान और बेटे पर भी पुलिस ने किया हमला
आईएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नफीस खान और उनके बेटे को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। उन पर आरोप है कि नफीस ने तौकीर रजा के पत्र को फर्जी बताकर 50 से ज्यादा वॉट्सऐप ग्रुप्स में वायरल किया और हिंसा भड़काने में मदद की। उनके बेटे ने भी मैसेज फैलाने में सहयोग दिया। पुलिस का कहना है कि नफीस आईएमसी का मुख्य कर्ताधर्ता है।
बलवा के आरोपी पकड़े गए, एनकाउंटर में घायल
बरेली पुलिस ने बीते मंगलवार रात सीबी गंज इलाके में मुठभेड़ के दौरान बलवा के 2 आरोपियों इदरीस और इकबाल को गिरफ्तार किया। दोनों के पैर में गोली लगी है। पुलिस पर फायरिंग करने और एक बंदूक छीनने के आरोप में दोनों को पकड़ा गया है। इनके पास से लूटी गई रायफल, तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं। इदरीस पर 20 और इकबाल पर 17 मामले पहले से दर्ज हैं। दोनों शाहजहांपुर के रहने वाले हैं और मास्टरमाइंड नदीम के कहने पर बरेली आए थे।
पुलिस का सख्त प्लान और सुरक्षा व्यवस्था
अब तक बरेली हिंसा में कुल 73 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। एसआईटी इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट और रासुका के तहत कड़ी कार्रवाई का ऐलान किया है। सुरक्षा के लिए आसपास के जिलों से अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगाई गई है। 4 अक्टूबर तक PAC और अतिरिक्त बल बरेली में तैनात रहेंगे ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।