इंस्टाग्राम पर दोस्ती...दो युवकों को हुआ प्यार, पता चलने पर परिजनों ने लगाई थप्पड़ों की बौछार, फिर भी शादी करने की लगा रहे गुहार
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 03:24 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के निवासी दो युवकों की पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई। ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने एक साथ रहने का फैसला कर लिया और शादी भी करने की सोच ली। इस बात की जानकारी जब परिवार वालों को हुई तो उन्होंने इस बात का विरोध किया। जिसके बाद परिवार वालों ने युवक को जमकर पीट दिया।
दोनों के बीच बढ़ी नजदीकियां
जानकारी के अनुसार, यह दोनों युवक केमरी और शाहबाद के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि केमरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक डांस पार्टी में काम करता है। सात माह पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर शाहबाद निवासी एक युवक से हो गई थी। दोस्ती के दौरान दोनों युवकों के बीच नजदिकियां बढ़ी और उन्होंने एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खाईं। परिवार को जब इस बात की जानकारी हुई तो विरोध किया।
लिव इन में रहने लगे दोनों युवक
परिवार वालों ने दोनों के रिश्ते का विरोध किया तो दोनों युवक घर से भागकर हल्द्वानी चले गए और किराये पर कमरा लेकर एक साथ रहने लगे। बुधवार की शाम केमरी निवासी युवक अपनी बहन और बहनोई के साथ सैफनी थाना क्षेत्र के रवाना पट्टी गांव निवासी एक वैद्य से दवा लेने आया था। जब वो दवा लेकर वह घर जा रहा था। इसी दौरान शाहबाद निवासी युवक के पिता व अन्य परिजनों ने उसे रामगंगा पुल पर रोक लिया और जमकर मारपीट की। घटना के बाद केमरी निवासी युवक शाहबाद कोतवाली पहुंचा और पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। दोनों एक-दूसरे से शादी की जिद पर अड़ गए। देर रात दोनों परिवार के लोग कोतवाली पहुंचे और दोनों का समझाया, लेकिन दोनों शादी की जिद पर अड़े रहे। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों का चालान कर दिया।