भरे बाजार में फल विक्रेताओं ने जवान को पीटा, मुंह ताकते रहे पुलिसकर्मी
punjabkesari.in Sunday, Nov 07, 2021 - 07:28 PM (IST)

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की पुलिस लाचार नजर आ रही है। जिले में पुलिस इतनी कमजोर हो गई है कि फल विक्रेता बीच सड़क पर खाकी वर्दी की धज्जियां उड़ा दिए। इतना ही नहीं साथ में खड़े पुलिसकर्मी पुतला बनकर अपने जवान की पिटाई देखते रहें।
मामला मामला फूलपुर कस्बे के मुड़ियार रोड का है। यहां दिन में लगे जाम को हटाने में जुटे होमगार्ड के जवान और ठेले पर फल बेचनेवाले युवक के बीच शुरू हुई कहासुनी अचानक मारपीट में बदल गई। इसी बीच किसी ने होमगार्ड को चाकू मारने का अफवाह फैला दी, जिसके बाद आक्रोशित फल व्यापारियों ने पुलिसकर्मियों के सामने ही होमगार्ड के जवान को मारपीट लहूलुहान कर दिया। घायल होमगार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।