बेखौफ बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, भागते हुए बोले- हिम्मत है तो पकड़ कर दिखाओ

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2022 - 10:40 AM (IST)

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में गामा- दो सेक्टर में रहने वाली एक महिला चिकित्सक के गले से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने सोने की चेन और लॉकेट लूट लिया। पुलिस ने बताया कि यह घटना थाना बीटा-2 क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि बेखौफ बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद यह कहते हुए भाग गए कि हिम्मत है तो पकड़ कर दिखाओ। थाना बीटा- दो के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गामा- दो सेक्टर में रहने वालीं डॉ. शिखा शर्मा घर के पास टहल रही थीं।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात
अधिकारी ने कहा कि वह जैसे ही पार्क के पास गईं, पीछे से काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाश उनके पास पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि हेलमेट हाथ में लेकर और मुंह पर मास्क लगाए बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन और लॉकेट लूट लिया। लूट करने के बाद बदमाश यह कहते हुए चले गए की हिम्मत है तो पकड़ कर दिखाओ। महिला ने शोर मचाया तो वहां पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static