गोंडा की अनोखी रामलीला: अपराधी को अदालत ने सुनाई मौत की सजा…फिर सरेआम फांसी के फंदे पर झूला आरोपी
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 12:29 AM (IST)

Gonda News, (ओम चंद शर्मा): उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के करनैलगंज में चल रही ऐतिहासिक रामलीला इस बार भी एक अनोखे मंचन को लेकर सुर्खियों में रही। दशहरा से एक दिन पहले आयोजित “फांसी लीला” के मंचन ने दर्शकों को न केवल हैरत में डाला, बल्कि अपराध के खिलाफ चेतावनी का संदेश भी दिया। करीब 200 साल पुरानी परंपरा के तहत रामलीला कमेटी द्वारा इस विशेष मंचन में चोरी और हत्या के आरोपी एक अपराधी को सरेआम फांसी की सजा दी जाती है। हालांकि यह पूरा दृश्य एक नाट्य प्रस्तुति होती है, लेकिन इसकी प्रस्तुति इतनी जीवंत होती है कि इसे देखने हजारों की संख्या में लोग जुटते हैं।
नाटक के माध्यम से समाज को जागरूक करने की कोशिश
रामलीला का यह हिस्सा पूरी तरह एक सामाजिक संदेश देने पर केंद्रित होता है। इसमें एक काबुली व्यापारी की कहानी दर्शाई जाती है जो दशहरे के मेले में व्यापार करने आता है। उसके बेटे की हत्या कर एक अपराधी नकदी व सामान लूट लेता है। इसके बाद दिखाया जाता है कि कैसे पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करती है, जहां उसे मौत की सजा सुनाई जाती है और फिर मंच पर सांकेतिक फांसी दी जाती है।
इतिहास और परंपरा से जुड़ा मंचन
यह परंपरा ब्रिटिश काल से चली आ रही है, और आज भी उसी उत्साह से निभाई जाती है। आयोजकों के अनुसार, इसका उद्देश्य दर्शकों को यह दिखाना है कि अपराध का अंत हमेशा दंड से होता है।
दर्शकों में भारी उत्साह
रामलीला मैदान में इस दृश्य को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए। आयोजकों का कहना है कि यह केवल एक नाटक नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक दर्पण है, जो लोगों को यह संदेश देता है कि न्याय व्यवस्था कैसे काम करती है और अपराधियों का क्या हश्र होता है।