Google Map ने फिर दिया धोखा, गलत दिशा के कारण दलदल में फंसी कार; मिनटों में लग गई आग...आफत में डाली चालक की जान

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 10:51 AM (IST)

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गूगल मैप से मिले गलत दिशा निर्देशों के चलते एक कार दल दल में फंस गई और उसमें आग लग गई, जिससे उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार सुबह करीब दस बजे थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में ब्रह्म कुमारी वाली गली में उस वक्त हुई जब गूगल मैप ने कार चालक को गलत रास्ता दिखा दिया और कार तालाब के दल दल में फंस गई। इस दौरान चालक ने कार निकालने की कोशिश की तो उसमें अचानक आग लग गई।        

दोस्त से मिलने जा रहा था कार चालक 
जानकारी के अनुसार, राजेंद्र नगर नई दिल्ली के रहने वाले राजन साहनी अपने परिवार के साथ हरदोई शहर में अपने मामा डॉ. ए.के. नथानी के यहां आए हुए थे। वह सुबह न्यू सिविल लाइन क्षेत्र के पिहानी चुंगी स्थित अपने दोस्त से मिलने जा रहे थे। इस दौरान गूगल मैप ने उनके दोस्त के घर का गलत रास्ता दिखा दिया और कार सीधे एक तालाब में फंस गई।        

दो लाख नकद, लैपटॉप और दो मोबाइल जलकर राख
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक कार में रखे करीब दो लाख नकद, लैपटॉप और दो मोबाइल जलकर राख हो चुके थे। हालांकि कार सवार में सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए और कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static