लखनऊ चिड़ियाघर से गोरखपुर जू भेजे जाएंगे बाघ, तेंदुआ समेत अन्य वन्यजीव
punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2021 - 06:14 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान के प्रस्तावित उद्घाटन के मद्देनजर लखनऊ चिड़ियाघर से वन्यजीवों का परिवहन इसी सप्ताह से आरम्भ किया जायेगा। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के निदेशक आर के सिंह ने बताया कि यहां से गोरखपुर चिड़ियाघर के लिए तेंदुआ मादा (नन्दा), बाघ मादा (मैलानी), से ही एक जोड़ा, काला हिरन चार नर व तीन मादा, जंगली बिल्ली एक मादा, बारासिंघा दो नर व दो मादा, पाढ़ा एक जोडा, सियार एक जोडा, तीन जोडे काकड़ ,एक-एक रसल वाइपर ,दो-दो अजगर, घड़ियाल एक नर व एक मादा प्रथम चरण में यह वन्यजीव शहीद अषफाक उल्ला खाँ प्राणि उद्यान स्थानान्तरित किये जायेंगे ।
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में बडर्फ्लू की स्थितिनुसार पक्षियों का अभिवहन किया जायेगा। सिंह ने बताया कि लखनऊ चिड़ियाघर की अस्वस्थ चल रही मादा दरियाई घोड़ा आशी के स्वास्थ्य का निरीक्षण करने के लिए मथुरा वेटनरी कॉलेज के प्रोफेसर डा0 आर पी पाण्डेय, सर्जरी हैड एवं रेडियोलॉजी ने प्राणि उद्यान के निदेशक एवं पशु चिकित्सकों से आशी के स्वास्थ्य से सम्बन्धित चिकित्सा के लिए आवश्यक सलाह-मशविरा किया तथा प्रश्नगत मादा दरियाई घोड़ा के सम्बन्ध में प्राणि उद्यान के पशु चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जिसके अनुसार कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त अन्य माध्यम संस्थानों से परमर्श लिया गया। मादा दरियाई घोड़ा की स्थिति स्थिर लेकिन चिन्ताजनक बनी हुई है। वह भोजन ग्रहण नहीं कर रही है तथा अपने साथी नर दरियाई घोड़ा (धीरज) के साथ बाड़े में रह रही है।