कुंभ मेले में आने वाले संतों और श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 04:20 PM (IST)

वाराणसीः कुंभ मेले में आने वाले संतों और श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी नहीं आना पड़ेगा। दरअसल, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट प्रयागराज में बाबा का प्रतीकात्मक दरबार बनाएगा।

प्रयागराज में मकर संक्राति से शुरू होने वाले आस्‍था के महापर्व कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को श्री काशी विश्‍वनाथ के भी दर्शन होंगे। कुंभ के लिए बसाई गई हजारों एकड़ के टेंट सिटी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दरबार सजेगा। कुंभ में देश-दुनिया से आने वाले संत, महात्‍मा और श्रद्धालु बाबा का दर्शन-पूजन करने के साथ रुद्राभिषेक समेत अन्‍य अनुष्‍ठान भी कर सकेंगे।

PunjabKesariकुंभ मेला प्रशासन ने मंदिर को कुंभ क्षेत्र के सेक्‍टर-15 में जमीन आवंटित की है। 4000 वर्ग फीट एरिया में बाबा दरबार की शानदार प्रकृति देखने को मिलेगी। यहां बाबा का ज्‍योर्तिलिंग प्रतीक स्‍वरूप में स्‍थापित किया जाएगा। काशी विश्‍वनाथ मंदिर की तरह ही संगम तट के बाबा दरबार में भी 4 प्रहर की आरती होगी। भोर से रात तक रुद्रा अष्‍टाध्‍यायी के मंत्र गूंजेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static