बार-बार लोकेशन बदल रहा गुड्डू मुस्लिम, नए लोकेशन मिलने पर छत्तीसगढ़ पहुंची UP STF टीम
punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 11:21 AM (IST)

लखनऊ: उमेश पाल मर्डर केस में पुलिस आरोपी बदमाश गुड्डू मुस्लिम की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। गुड्डू मुस्लिम बार-बार लोकेशन बदल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम के छत्तीसगढ़ फरार होने की आशंका है। ओडिशा में एक शख्स से पूछताछ के बाद पुलिस को गुड्डू मुस्लिम के नए लोकेशन के बारे में पता चला है। बताया जा रहा है कि राजा खान नाम के शख्स से यूपी एसटीएफ ने पूछताछ की थी।
यूपी एसटीएफ को सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ महासमुंद के एक पुराने बदमाश के साथ गुड्डू मुस्लिम के काफी अच्छे संबंध है। इसी के आधार पर एसटीएफ की टीम उससे पूछताछ करने के लिए उसके घर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन बरगढ़ और भठली के बाद सोहेला में मिली थी। बता दें कि सोहेला के बाद गुड्डू मुस्लिम की उत्तरप्रदेश पुलिस को कहीं और लोकेशन नहीं मिली है।
गुड्डू मुस्लिम को अतीक के करीबियों में से जाना जाता है। बताया जाता है कि उमेश की हत्या से पहले गुड्डू अशरफ से मिलने बरेली जेल गया था। यहां पर अशरफ ने गुड्डू को पूरा मर्डर प्लान बताया था। जैसे शाइस्ता अतीक के सभी राज जानती है ऐसे ही गुड्डू मुस्लिम भी अतीक के कई राज जानता है। क्योंकि वो अतीक गिरोह का सबसे पुराना आदमी है। वह राजू पाल हत्याकांड से लेकर उमेश पाल हत्याकांड तक अतीक गैंग में बना रहा है। सबसे ज्यादा अनुभवी है। मिली जानकारी के मुताबिक, अतीक के जेल में बंद होने पर वह शाइस्ता और बेटों के लिए गाइड की तरह काम कर रहा था। अतीक और अशरफ की गैर मौजूदगी में गुड्डू ही शाइस्ता का साथ दे रहा था।
वहीं, इस पर बहुत से लोगों का कहना है कि ऐसा नहीं हो सकता है पुलिस अधिकारी भी इस पर खुलकर नहीं बोल रहे हैं। एसटीएफ दोनों की लोकेशन के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है। शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम यूपी एसटीएफ के लिए मोस्ट वांडेट हैं। फरार तो अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा, बहन आयशा नूरी और दो भांजियों समेत शूटर अरमान व साबिर भी हैं, लेकिन ज्यादा जोर शाइस्ता तथा गुडडू की गिरफ्तारी पर है। इसलिए उनके इनाम की राशि भी बढ़ाई जा सकती है। शाइस्ता पर 50 हजार रुपये का इनाम है जिसे बढ़ाकर एक लाख रुपये किया जा सकता है।