हरदोई में घरेलू हिंसा की नई तस्वीर! नशेड़ी पति ने पत्नी की नथ बेचकर पी जमकर शराब, फिर विरोध पर दी खौफनाक सजा

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 12:44 PM (IST)

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना हुई है कि सुन कर हर कोई हैरान है। पत्नी अफरोज जहां ने पुलिस को बताया कि उनके पति रहीस अंसारी शराब के आदि हैं, और शराब खरीदने के लिए उन्होंने अपनी पत्नी की सोने की नथ बेच दी। जब अफरोज ने इस पर आपत्ति जताई, तो पति गुस्से में आ गया और तलवार‑तना चलता तमंचा निकाल कर गोली चला दी।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, बीते बुधवार को जब रहीस ने पत्नी की नथ बेच दी ताकि शराब पी सके, तो अफरोज को इस बात का पता चल गया। अफरोज ने विरोध किया तो रहीस आग बबूला हो गया। गुस्से में उसने घर में रखा तमंचा निकाला और पत्नी अफरोज के बाएं पैर में गोली मार दी।

घायल महिला की स्थिति
गोली लगने के बाद अफरोज को तुरंत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने देखा कि उसकी चोटें गंभीर हैं, इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। महिला का इलाज अभी भी जारी है।

पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाने‑वाले पहुंच गए। आरोपी पति रहीस अंसारी को हिरासत में ले लिया गया है। घटना में इस्तेमाल तमंचा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static