गोंडा: DM ने कोरोना मरीजों से वीडियो कॉलिंग की बात, कहा- 'हिम्मत रखो कोरोना की जंग जीतेंगे हम'

punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 05:19 PM (IST)

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला अस्पताल के कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों का हाल जानने के लिए डीएम मार्कंडेय शाही ने अनूठा तरीका निकाला है। उन्होंने इस महामारी से जूझ रहे मरीजों को अस्पताल में हिम्मत व ढांढस बंधाने के लिए तथा अस्पताल में उन्हें दी जा रही सुविधाओं की हकीकत जानने के लिए आज डीएम ने व्हाट्सएप के जरिए वीडियो कॉल बात की।

उन्होंने मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा।डीएम ने मरीजों से कहा कि वे कोरोना से हिम्मत ना हारे समय से दवाई ले सब कुछ ठीक हो जाएगा।  उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से प्रथम व द्वितीय दोनों तलों पर भर्ती मरीजों से बात करते हुए उनके जल्द स्वास्थ्य होने की बात कही। मरीजों ने खुलकर डीएम को अपनी बात बताई और कुछ व्यवस्थाएं ठीक कराने के साथ ही संतोष व्यक्त किया। डीएम ने बारी-बारी से कई मरीजों से बात की। डीएम ने कोविड वार्ड में अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर मरीजों की सेवा कर रहे सभी स्टाफ से बात करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और सभी मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा इस महामारी में हमारे डॉक्टर स्टाप पूरे मनोयोग से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में डटे है। उन्होंने डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा कि मरीजों को हर संभव सुविधा दें जिससे लोगों की जान बचाई जा सके।  उन्होंने मरीजों को भरोसा दिया कि जल्द ही हम कोरोना जंग जरूर जीतेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static