यूपी में अगले 48 घंटे में फिर से तेज आंधी व बारिश की संभावना, बरसेंगे ओले

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 03:25 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पिछले 2 दिनों में आंधी तूफान ने भारी तबाही मचाई है। जिससे 28 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ये तूफान अभी थमा नहीं है, मौसम विभाग ने फिर से तेज आंधी के साथ ही बारिश व ओले गिरने की चेतावनी दी है।
PunjabKesari
मौसम निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अगले 48 घंटे में पूरे प्रदेश में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय दबाव की वजह से मौसम में यह बदलाव हुआ है। उनके मुताबिक प्रदेश में 17 मई तक ऐसे हालात रहने की संभावना है।
PunjabKesari
वहीं रविवार को आई आंधी और बारिश ने जान-माल को बड़ी क्षति पहुंचाई। अभी तक जिलों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 36 लोगों की जान आकाशीय बिजली गिरने व मकान ढहने से हुई है। साथ ही सकदों पशुओं की भी मौत हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static