जातीय विवाद में हुआ जमकर पथराव; दलित युवक और मां को बंधक बनाकर पीटा! भारी पुलिस तैनात

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 12:24 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक गांव में जातीय विवाद हो गया। जिसके चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर पथराव हुआ। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। इससे हालात काफी बिगड़ गए और पुलिस को जानकारी दी गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और 6 लोगों की हिरासत में ले लिया। वहीं, गांव में भारी पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की गई है ताकि हालात और न बिगड़े। 

कैसे शुरू हुआ विवाद? 
गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के मसौता गांव का ये मामला है। यहां पर एक दलित युवक की बाइक एक कार से टकरा गई। कार गांव के ही राजपूत वर्ग के लोगों की थी। बताया जा रहा है कि कार से बाइक टकराने के बाद कार सवार युवकों ने बाइक सवार को थप्पड़ मार दिए।  इसके बाद युवक अपनी मां को लेकर दूसरे पक्ष से शिकायत करने पहुंचा तो दूसरे पक्ष से जुड़े कुछ लोगों द्वारा मां और बेटों को बंधक बनाकर पीट दिया। 

इन धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज
इन आरोपों के बाद पुलिस ने 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जिनमें से 6 लोगों को हिरासत में ले लिया। कई अन्य की पहचान की जा रही है। वहीं, रविवार को इस मामले में सियासी रूप ले लिया। इसी बीच रविवार को गांव में भीम आर्मी के नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। दोनों पक्षों में पथराव हो शुरू हो गया। एक पक्ष के लोगों का कहना है कि उन पर जमकर पथराव किया गया और लोगों ने घर में छुपकर अपनी जान बचाई। फिलहाल, गांव में भारी पुलिस तैनात है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static