शादी में फिजूलखर्ची से बचे हिन्दू समाज, सामूहिक विवाह समारोह को दे प्रोत्साहनः महासभा

punjabkesari.in Monday, Dec 14, 2020 - 10:31 AM (IST)

लखनऊ: अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि हिन्दू समाज को शादी समारोह में न सिर्फ फिजूलखर्चों से बचना चाहिए बल्कि सामूहिक विवाह के प्रचलन पर जोर देना चाहिए। चौक में आयोजित स्वर्णकार चेतना मंच एवं स्वर्णकार महासभा के सामूहिक विवाह समारोह में त्रिवेदी ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन अच्छा कार्य है और इस तरह के कार्य सिर्फ निर्धन और मध्यम वर्ग परिवारों तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह को आर्थिक रूप से मजबूत परिवार के लोगों को भी आगे आकर इस तरह को प्रोत्साहित करना चाहिए। इस मौके पर सामूहिक विवाह समारोह के प्रबन्धकर्ता एवं हिन्दू महासभा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम करण वर्मा ने बताया कि आज हुये इस आयोजन में कई कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static