‘अगली बार सीने में गोली मारना’… मुठभेड़ में 25 हज़ार का इनामी पशु तस्कर घायल, गिरफ्तारी के बाद हाथ जोड़कर सीओ से मांगी माफी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 01:46 AM (IST)

Sambhal News, (दानिश): उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले की एचौड़ा कम्बोह थाना पुलिस को रविवार को एक बड़ी कामयाबी मिली। पशु तस्करी के कई मामलों में वांछित और ₹25,000 का इनामी आरोपी अरशद पुत्र नसीम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना उस समय हुई जब पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार संदिग्ध को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा।
आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं एक दर्जन से अधिक मुकदमे
पुलिस के अनुसार, अरशद जनपद सम्भल के कोतवाली थाना क्षेत्र का निवासी है और कुशीनगर पुलिस द्वारा ₹25,000 के इनामी तस्कर के रूप में वांछित था। उसके कब्जे से एक 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
सीओ से माफी मांगते दिखा आरोपी
गिरफ्तारी के बाद आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह सीओ कुलदीप कुमार के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए दिखाई दे रहा है। उसने कहा, "आज के बाद गलती करूं तो सीने में गोली मार देना।" यह दृश्य पुलिस की सख्ती और अपराध पर नियंत्रण की नीति का संकेत देता है।
पुलिस कर रही है आगे की कार्रवाई
एसपी कृष्ण विश्नोई और सीओ असमोली कुलदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी वांछित अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और अभियान जारी रहेगा।