कन्नौज में हैरान कर देने वाली चोरी: पहले उड़ाए ट्राइसाइकिल के उपकरण, फिर लौटाकर चले गए चोर
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 12:35 AM (IST)

Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक बेहद चौंकाने वाली और अनोखी चोरी की घटना सामने आई है। यहां विकास भवन परिसर में रखी गई दिव्यांगजनों को वितरित की जाने वाली ट्राइसाइकिलों के कुछ उपकरण पहले चोरी कर लिए गए और फिर अगली ही रात चोरी किया गया सामान चुपचाप वापस भी रख दिया गया। यह घटना न केवल प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है, बल्कि जिलेभर में चर्चा और हैरानी का विषय बनी हुई है।
क्या है पूरा मामला?
सदर क्षेत्र स्थित विकास भवन में दिव्यांगजनों को बांटने के लिए 40 ट्राइसाइकिलें एक कंपनी द्वारा भेजी गई थीं, जिन्हें अगले महीने वितरित किया जाना था। ये सभी ट्राइसाइकिलें परिसर में खुले स्थान पर रखी गई थीं। जानकारी के अनुसार, बीती रात अज्ञात चोरों ने 10 ट्राइसाइकिलों के जरूरी उपकरण चुरा लिए और बिना किसी सुराग के फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया।
चोरी में नाटकीय मोड़
घटना के अगले ही दिन रात में चोर फिर से उसी परिसर में पहुंचे और चोरी किए गए चार ट्राइसाइकिलों के उपकरण वापस वहीं रखकर चले गए। जब सुबह कर्मचारियों ने उपकरणों को देखा तो वे आश्चर्यचकित रह गए। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कोई इसे मजाकिया नजरिए से देख रहा है, तो कोई इसके पीछे कोई गहरी साजिश की आशंका जता रहा है।
उठ रहे हैं कई सवाल
- क्या चोरों को अपराधबोध हुआ या किसी दबाव के चलते उन्होंने सामान लौटाया?
- क्या यह विभागीय लीपापोती का हिस्सा है?
- क्या परिसर में लगे सुरक्षा प्रबंध इतने ढीले हैं कि चोर दो बार बेरोकटोक अंदर घुस गए?
- आखिर चौकीदार और पुलिस को इसकी भनक तक क्यों नहीं लगी?
स्थानीय लोग विभाग की भूमिका और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं। कुछ का मानना है कि बदनामी से बचने के लिए विभाग ने खुद ही कुछ उपकरण 'लौटा' दिए होंगे।
जिले भर में बन गई चर्चा का विषय
चोरों द्वारा चोरी के बाद उसी स्थान पर आकर सामान वापस छोड़ जाना अपने आप में एक अनोखी और रहस्यमयी घटना बन गई है। अब यह मामला जिलेभर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है, और लोग पूछ रहे हैं — "ये कैसे चोर थे?"