प्रेम प्रसंग का खौफनाक अंत, प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर ट्रेन से कटकर दी जान
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 05:34 PM (IST)
मिर्जापुर (बृजलाल मौर्य): उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के भग्गल की मड़ई के पास प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी । बताया जा रहा है कि दोनों अप्रैल माह में घर से फरार हुए थे। इस मामले में नाबालिग प्रेमिका के घर वालों की तहरीर पुलिस ने दोनों को पकड़ा था। स्थानीय लोगों के मुताबिक नाबालिग को भगाने के आरोप में प्रेमी श्यामलाल को जेल भेजा गया था। एक माह पूर्व जमानत पर आया था, लेकिन परिजनों की डर मिल नहीं पा रहे थे जिससे आहत होकर दोनो ने सुसाइड कर ली। वहीं घटना के बाद दोनों के परिवार में कोहराम मचा हैं।
नाबालिग प्रेमिका को भगाने के आरोप में प्रेमी गया था जेल
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक दोनो चुनार थाना क्षेत्र के रैपुरिया के रहने वाले हैं। प्रथम दृष्ठय दोनो ने प्रेम प्रसंग में सुसाइड की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एक माह पूर्व जमानत पर जेल से आया था प्रेमी
स्थानीय लोगों ने बताया कि चुनार थाना क्षेत्र के रैपुरिया में रहने वाले प्रेमी प्रेमिका एक ही बिरादरी के हैं। अप्रैल माह में प्रेमी नाबालिग प्रेमिका के साथ फरार हो गया था । मामला दर्ज होने पर नाबालिग को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया था । जिसे जेल भेजा गया था। जमानत पर एक माह पूर्व छूटकर आया था । दोनों परिवारों के बीच समझौते की बात चल रही थी । इसी दौरान बीती आधी रात को दोनों अपने घरों से भाग निकले। उसके बाद सुबह सुसाइड की कर ली।
— Mirzapur Police (@mirzapurpolice) December 4, 2024
पुलिस बोली- प्रेम प्रसंग में सुसाइड की आशंका
एसपी ओपी सिंह ने बताया घटनास्थल से पुलिस को विषाक्त पदार्थ की शीशी भी मिली है, जिससे यह संकेत मिलते हैं कि पहले दोनों ने जहर खाया और फिर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। चुनार थानाध्यक्ष रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि यह प्रेम संबंधों से जुड़ी आत्महत्या की घटना है और पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।