भदोही में भीषण सड़क हादसा; ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 03:27 PM (IST)

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पर जिले के औराई थाना इलाके में शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
इस हादसे की जानकारी देते हुए औराई के प्रभारी निरीक्षक (SHO) जयप्रकाश यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश के शहडोल से पिंडदान करने बिहार के गया जा रही एक तेज रफ़्तार कार सड़क पर खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी जबकि दो अन्य को गंभीर हालत में वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। एसएचओ ने बताया कि यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर औराई थाना इलाके के घोसिया में शनिवार को करीब बारह बजे हुआ।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शहडोल के ज़ैदपुर निवासी श्याम सुन्दर केवट (54), मोहन लाल (65), रूपा सिंह (63) और चालक विजेश्वरी प्रसाद तिवारी (62) बिहार के गया में पिंडदान करने जा रहे थे, तभी आज पूर्वाह्न यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि आस-पास के लोगों की मदद से सभी को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने श्याम सुन्दर और मोहन लाल को मृत घोषित कर दिया जबकि दो घायलों को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर कर दिया। यादव ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार को कब्ज़े में ले लिया गया और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

Mayawati News: मायावती ने BSP की विरासत आकाश आनंद को सौंपी, बनाया अपना उत्तराधिकारी

खत्म हुआ 6 महीने का इंतजार, इस तारीख को होंगे कुश्ती संघ के चुनाव