Road accident: बहराइच में रोडवेज बस और ट्रक में हुई भीषण टक्कर, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 15 घायल
punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 12:02 PM (IST)

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां पर बहराइच लखनऊ मार्ग पर घाघरा रेलवे स्टेशन के पास रोडवेज बस और ट्रक में आमने सामने से तेज भिड़ंत हो गई है। जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि दर्जनों लोगों के घायल हो गए है। बताया जा रहा है कुछ घायलों को सुबह लगभग 4:10 मिंट पर मुस्तफाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। वहीं, कुछ घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज और कुछ लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
बता दें कि कैसरगंज इलाके में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर होने से भीषण हादसा हो गया। हादसे की सूचना पर कैसरगंज एसडीएम, एएसपी सिटी और सीओ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों संग मौके पर पहुंचे। बस लखनऊ से बहराइच ईदगाह डिपो के लिए जा रही थी। दरअसल, अभी तक इस भीषण हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। डीएम व एसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
यह हादसा जरवल रोड थाना क्षेत्र के घाघरा घाट के पास हुआ। जानकारी के अनुसार सड़क हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है और रोड से मलबा हटाया जा रहा है।
CM योगी ने किया गहरा दुख प्रकट
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने जनपद बहराइच में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) November 30, 2022
महाराज जी ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर तत्परता के साथ राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।
सीएम ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।