अवैध संबंधों के शक में पति ने उठाया खौफनाक कदम, चाकू से गोदकर पत्नी को उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 12:15 PM (IST)

फिरोजाबाद: जिले के नया रसूलपुर इलाके में अवैध संबंधों के संदेह में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू से प्रहार कर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बुधवार को बताया कि रसूलपुर थाना क्षेत्र स्थित नया रसूलपुर निवासी शहजाद मंगलवार को ईद के मौके पर अपने घर आया था। दोपहर में वह ईद मिलने के लिये अपने दोस्तों के साथ गया था। घर लौटने पर उसने अपनी पत्नी यासमीन के पास इमरान नामक युवक को देखा तो वह तैश में आ गया। दोनों के बीच झगड़ा होने पर पड़ोस के लोगों ने समझा—बुझाकर मामला शांत कराया।
उन्होंने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे इमरान को लेकर शहजाद और यासमीन के बीच फिर झगड़ा शुरू हो गया। बात बढ़ने पर तैश में आये शहजाद ने अपनी पत्नी के पेट में चाकू से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मिश्रा ने बताया कि वारदात के बाद शहजाद ने भागने की कोशिश की, मगर मोहल्ले के लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मामले की जांच पड़ताल कर रही है।