''''मैं उनसे बहुत मोहब्बत करता हूं...'''' पिघल गया एसटी हसन का दिल, जानिए किसके लिए बोले ये शब्द
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 11:37 AM (IST)

UP News: समाजवादी पार्टी (सपा) में लंबे समय से चल रही नाराज़गियों और दूरियों के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होते दिख रहे हैं। पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने हाल ही में सीनियर नेता आजम खान से मुलाकात की, जिसके बाद सियासी रिश्तों में जमी बर्फ पिघलती नजर आ रही है। इसी बीच अब मुरादाबाद के पूर्व सांसद एसटी हसन का नाम भी सामने आया है। वो कभी आजम खान के बेहद करीबी माने जाते थे। लेकिन अब उनसे नाराज बताए जाते थे। अब इस नाराजगी को लेकर उनका अक बयान सामने आया है। उन्होंने खुद साफ कर दिया है कि उनके मन में आजम खान के लिए कोई नाराज़गी नहीं है।
'अगर वो बुलाएंगे तो मैं उनसे जरूर मिलने जाऊंगा'
एसटी हसन ने कहा, "मैं आजम साहब को अपना सीनियर मानता हूं। उनसे मुझे बहुत मोहब्बत है। अगर वो बुलाएंगे तो मैं उनसे जरूर मिलने जाऊंगा। उन्होंने ही 2019 में मुझे टिकट दिलवाया था, मैं उनका एहसानमंद हूं।" एसटी हसन ने कहा कि आजम खान ने कभी उन्हें टिकट दिलवाया और कभी कटवाया, लेकिन वह इसे राजनीति का हिस्सा मानते हैं। उन्होंने कहा, "अगर कभी कोई गिला रहा भी होगा, अब वो सब मिट चुका है। जिस दिन आजम साहब मुरादाबाद आएंगे, मैं उनका स्वागत करूंगा।" उन्होंने ये भी कहा कि समाजवादी पार्टी की नींव में आजम खान का बड़ा योगदान है और अखिलेश यादव भी उन्हें पिता समान मानते हैं।
इस बात के लिए नाराज माने जाते थे एसटी हसन
दरअसल, 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा ने मुरादाबाद से एसटी हसन की जगह रूचि वीरा को टिकट दिया था। यह माना गया कि यह फैसला आजम खान के कहने पर हुआ, जिससे एसटी हसन नाराज हो गए थे। आजम खान ने भी एक इंटरव्यू में इशारों में कहा था कि 2019 में उन्हें टिकट किसने दिलाया था। इसके बाद लगने लगा था कि दोनों नेताओं के बीच खटास बढ़ गई है, लेकिन अब एसटी हसन ने खुद सामने आकर कहा है कि उन्हें टिकट कटने से दुख जरूर हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे लेकर कोई नाराज़गी नहीं पाल रखी है।