सास-दामाद का छुपी ''गंदी मोहब्बत'' 6 महीने तक चलती रही... वायरल फोटो ने मचा दी सनसनी, पत्नी की गई जान

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 09:50 AM (IST)

Etah News: कहते हैं कि रिश्ते भरोसे से बनते हैं, लेकिन जब भरोसे पर हवस का साया पड़ जाए, तो ना केवल रिश्ते टूटते हैं बल्कि इंसानियत भी शर्मसार हो जाती है। ऐसा ही कुछ कासगंज जिले के नगला परसी गांव में हुआ। जहां एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया।

क्या है पूरा मामला?
प्रमोद नाम का युवक अपने ससुराल में अधिक समय बिताता था। समय के साथ, उसकी सास से नजदीकियाँ बढ़ीं और दोनों के बीच संपर्क लगभग छह महीने से छिपकर चलता रहा। यह सब घर के भीतर ही रहना चाहिए था, लेकिन मोबाइल में कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें बन गईं और वे सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद सास‑दामाद के बीच रिश्ते का फ़ासला नहीं रह गया, बल्कि हालात बिगड़ने लगे।

पत्नी शिवानी की त्रासदी
प्रमोद की पत्नी शिवानी को अपने पति के इस संबंध की भनक लग गई। उसने कई बार बात करने की कोशिश की, लेकिन झगड़े बढ़ते गए। झगड़े की एक रात के दो दिन पहले भयंकर झड़प हुई, जिसमें प्रमोद ने शिवानी को मारा। जब सुबह परिवार वालों ने देखा, शिवानी घर के बरामदे में मृत पड़ी थी। घर में बिखरी चीजें इस बात का संकेत थीं कि लड़ाई बहुत तीव्र हुई थी। प्रारंभिक पुलिस रिपोर्टों के अनुसार उसकी मौत गला दबाने से हुई है। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही सटीक वजह का खुलासा होगा।

वायरल तस्वीरों ने भड़का दिया मामला
घटना के बाद से पूरे गांव में खामोशी छाई हुई है। लोग दबे जुबान सास‑दामाद के बीच कथित गलत संबंध की चर्चा कर रहे हैं। वायरल तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें दोनों बेहद नज़दीक दिखाई दे रहे हैं। ये तस्वीरें इस पूरे विवाद की जड़ मानी जा रही हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये तस्वीरें कब, कैसे और किसने लीक कीं।

सास का दावा: हत्या बहू की मां की साजिश?
इस मामले में नया मोड़ तब आया, जब शिवानी की सास ने मीडिया के सामने खुलासा किया कि बहू की हत्या उनकी बहू की मां ने करवाई है।शिवानी के चाचा ने बताया कि शिवानी ने कई बार बताया था कि पति और सास का संबंध है, उसने विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी गई।

पुलिस कार्रवाई और तलाश जारी
शिवानी के पिता की तहरीर पर प्रमोद, सास और अन्य ससुराल पक्षियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। प्रमोद अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। सास से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक कासगंज ने कहा है कि मामला बहुत संवेदनशील है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static