अमेठी में ''I Love Mohammad'' पोस्टर से बढ़ा तनाव, टली बरेली जैसी हिंसा; गांव में भारी पुलिस बल तैनात

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 01:15 PM (IST)

Amethi News: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र के कोयलारा मुबारकपुर गांव में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब सड़क किनारे लगे एक ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए। कुछ लोगों ने पोस्टर पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की, जिसके बाद माहौल बिगड़ने लगा। लेकिन समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई और बड़ी घटना होने से टल गई।

क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम करीब 4 बजे गांव के रास्ते से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का जुलूस गुजर रहा था। इस दौरान, सड़क किनारे लगा 'लव यू मोहम्मद' नाम का बड़ा पोस्टर देखकर जुलूस में शामिल कुछ लोगों का गुस्सा भड़क गया। विरोधस्वरूप उन्होंने पोस्टर पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। तभी वहां दूसरे समुदाय के लोग भी जुट गए और नारेबाजी व आपत्ति जताने लगे। कुछ देर में ही माहौल तनावपूर्ण हो गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।

पुलिस की सूझबूझ से टली बड़ी घटना
घटना की जानकारी मिलते ही कमरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पोस्टर को तत्काल हटवा दिया गया और दोनों पक्षों को शांत कराया गया। हालांकि, इस मामले में अब तक किसी भी पक्ष के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे इलाके में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है।

बरेली जैसी घटना से बचा अमेठी
गौरतलब है कि कुछ समय पहले बरेली में भी ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें हिंसा भड़क गई थी, पुलिस पर पथराव हुआ था और इंटरनेट तक बंद करना पड़ा था। अमेठी पुलिस ने बरेली जैसी स्थिति को दोहराने से रोकने के लिए पहले से सतर्कता बरती और तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले को बढ़ने से रोक दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static