बरेली के बाद मुजफ्फरनगर पहुंचा ''आई लव मोहम्मद'' पोस्टर विवाद: कौन छुपा है इस पीछे? 5 गिरफ्तार, धारा 144 लागू

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 07:33 AM (IST)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से शुरू हुआ 'आई लव मोहम्मद' का विवाद अब मुजफ्फरनगर जिले में भी फैल गया है। जहां कुछ लोगों ने घरों और वाहनों पर यह पोस्टर चिपकाए, जिससे विवाद बढ़ गया। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और एक प्रिंटिंग प्रेस से बड़ी मात्रा में पोस्टर और प्रिंटिंग मशीनें जब्त की हैं।

विवाद की शुरुआत और गिरफ्तारी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के खालापार थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक घरों और वाहनों पर 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर चिपका रहे हैं। पुलिस ने तुरंत दो आरोपियों नावेद और सिंदबाद को पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक प्रिंटिंग प्रेस से भारी संख्या में पोस्टर जब्त किए और प्रिंटिंग मशीन, कंप्यूटर और लैपटॉप भी कब्जे में ले लिए।

तितावी थाना पुलिस की भी कार्रवाई
तितावी थाना पुलिस ने भी सक्रियता दिखाते हुए इसी मामले में तीन और आरोपियों – हमजा, ओसामा और नजाकत को गिरफ्तार किया। इन सभी को जेल भेज दिया गया है। ये लोग भी पोस्टर चिपकाने में शामिल थे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम और धारा 144 लागू
आगामी त्योहारों और बढ़ते विवाद को देखते हुए जिला प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए धारा 144 (बीएनएस धारा 163) लागू कर दी है। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च शुरू कर दिया है। साथ ही, सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि अफवाहें फैलने न पाएं और माहौल शांत रहे।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा का बयान
मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कुछ लोग जानबूझकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने घरों और वाहनों पर विवादित पोस्टर लगाए। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। खालापार थाना से दो और तितावी थाना से तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से प्रिंटिंग के लिए इस्तेमाल कंप्यूटर, लैपटॉप और प्रिंटर भी जब्त किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static