बोले आप सांसद संजय सिंह- सत्ता में आए तो UP में लागू करेंगे दिल्ली मॉडल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 09:24 AM (IST)

लखनऊ: आम आदमी पार्टी सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि जात-बरादरी और धर्म के नाम पर राजनीति करने वालो को सबक सिखाने के लिए उनकी पार्टी सत्ता में आने पर दिल्ली मॉडल को लागू करेगी। रामपुर में बरेली गेट पर स्थित पार्टी के जि़ला कार्यालय में सिंह ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर यूपी के लोगों को भी 200 यूनिट फ्री बिजली, बेहतरीन शिक्षा और स्वास्थ से लेकर हर सुविधा दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि आज महंगे बिजली के बिल, महंगी शिक्षा और महंगे इलाज ने लोगों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि असंवैधानिक तरीके से भाजपा सरकार ने किसान विरोधी कृषि बिल जबरन पास करके देश के किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है, हाथरस में सरकार अपराधियों को बचाने में लगी है। पीड़ित परिवार की जान खतरे में है। योगी सरकार उस परिवार को सुरक्षा नही दे पा रही है। इसलिए वह पीड़ित परिवार को अपने दिल्ली स्थित आवास पर रखना चाहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static