बाघ-तेंदुआ दिखे तो टोल-फ्री नंबर पर कीजिए फोन, तुरंत आएगी मदद

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 03:51 PM (IST)

लखीमपुर खीरी/यूपीः दुधवा टाइगर रिजर्व जैसे स्थान जहां अकसर मनुष्य और पशुओं के बीच संघर्ष देखने को मिल जाता है, वैसे संवेदनशील स्थानों पर बसे ग्रामीणों के लिए वन विभाग ने रिलायंस फाउण्डेशन की मदद से एक नयी योजना शुरू की है।      

रिजर्व के क्षेत्रीय निदेशक रमेश पाण्डेय ने बताया कि विभाग ने टोल फ्री नंबर ‘1926’ शुरू किया है। इस नंबर पर गांव वाले वन अधिकारियों को बाघ या तेंदुए सहित अन्य वन्यजीवों की आवाजाही के बारे में जानकारी दे सकते हैं, इससे उन तक तुरंत मदद पहुंचाई जा सकेगी।     

उन्होंने बताया कि यह सेवा कर्तिनयाघाट वन्यजीव अभयारण्य से शुरू की जाएगी, जहां पिछले सात माह के दौरान तेंदुए के हमलों में कई लोगों की जान जा चुकी है।     पाण्डेय ने बताया कि इसे पायलट परियोजना के रूप में दुधवा, कर्तिनयाघाट और उत्तरी खीरी के वन क्षेत्रों में शुरू किया जाएगा। इसके अलावा, संवेदनशील वन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के नाम और मोबाइल नंबर का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static