ग्रेटर नोएडा में अवैध 3 मंजिला बिल्डिंग अचानक ढही, 4 मजदूरों की मलबे में दबने से मौत—NDRF ने रातभर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन!
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 10:18 AM (IST)
Greater Noida: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट क्षेत्र: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र के नगला हुकुम सिंह गांव में बन रही तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक गिर गई, जिसमें 4 मजदूरों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हैं।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह तीन मंजिला इमारत अवैध रूप से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिसूचित क्षेत्र में बनाई जा रही थी। बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे, तीसरी मंजिल के लेंटर की शटरिंग खोली जा रही थी, तभी लेंटर गिर गया और नीचे की दोनों मंजिलें भी ढह गईं। निर्माण कार्य के दौरान वहां मौजूद करीब 10 मजदूर मलबे में दब गए।
मृतक और घायल मजदूर
हादसे में जीशान (22), शाकिर (24), कालू उर्फ कामिल (28) और नदीम (22) की मौत हुई। तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पांच अन्य मजदूर जिन्हें हल्की चोटें आई, उन्होंने घटना के बाद वहां से जाने के बाद पुलिस द्वारा उनकी जानकारी जुटाई जा रही है।
रेस्क्यू ऑपरेशन
सूचना मिलते ही रबूपुरा पुलिस और NDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं। रात भर मलबा हटाकर जख्मी और मृत मजदूरों को बाहर निकाला गया। भीड़ को नियंत्रित करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहा। कुछ परिजन गेट तोड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने स्थिति को काबू में किया।
निर्माण पर पहले से रोक
यह पूरा क्षेत्र नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिसूचित क्षेत्र में आता है, जहां किसी भी प्रकार के नए निर्माण पर रोक है। प्रशासन की अनुमति के बिना बिल्डिंग बनाना अवैध और गैरकानूनी है। रबूपुरा कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है, और अवैध निर्माण और लापरवाही के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

