सपा MP एसटी हसन द्वारा मुस्लिमों को बिकाऊ कहे जाने पर भड़के इमरान प्रतापगढ़ी, कही ये बात

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 12:45 PM (IST)

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सपा सांसद एसटी हसन द्वारा मुस्लिमों को बिकाऊ कहे जाने के बाद कांग्रेसी नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने उन पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सपा सांसद के इस बयान को बेहद ही बेहूदा और शर्मनाक बताते हुए देश से माफी मांगने के लिए कहा है।

बता दें कि सपा सांसद एसटी हसन के वायरल हो रहे एक वीडियो ने राजनीतिक सरगर्मियां तेज कर दी हैं। कांग्रेसी नेता इमरान प्रतापगढ़ी भी सपा सांसद के बयान को बेहूदा बताते हुए उन्हें माफी मांगने को कहा है। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि शायद उन्हें नहीं मालूम कि उज्जैन इंदौर में किस तरीके से सरकार के एक वर्ग विशेष पर जुल्म और जात्तीय की जा रही है और बिना सत्यता की जांच किए एक जिम्मेदार और वरिष्ठ सांसद का इस तरीके का दिया गया बयान बेहद ही शर्मनाक और बेहूदा है। लगातार हो रही एक वर्ग विशेष के ऊपर मामले में बिना सत्यता की जांच किये जिस तरीके की राजनीति सपा सांसद ने किया है उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Related News

static