‘पैसा लिया तो धारा भी कम किया,’ गरीब से 83 हजार रिश्वत लिया दरोगा, 4 दिन थाने में रखा फिर भेजा जेल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 06:20 PM (IST)

कुशीनगर ( अनुराग तिवारी ): यूपी के कुशीनगर जिले में एक दरोगा ने खाकी वर्दी को एक बार फिर से दागदार किया है। दरअसल, एक आरोपी को छोड़ने के लिए पहले रिश्वत लिया फिर चार दिनों तक थाने में बैठाया और जेल भेज दिया। जब मामला थानाध्यक्ष के पास पहुंचा तो उसकी पोल खुल गई फिर भागकर पीड़ित के घर पहुंचा और पैसो के बदले में धारा कम करने की बात करने लगा। जिसको वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मामला जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तर्कहां का है जहां पर खड्डा थाने में तैनात एक दरोगा सूर्यनाथ पासवान के द्वारा रिश्वत का गंदा खेल खेला गया। मामला तुर्कहा गांव से जुड़ा हुआ है जहां पर कुछ दिन पहले एक युवक और युवती के भाग जाने की बात सामने आई 24 घंटे के अंदर परिजनों के दबाव पर वह दोनों वापस चले आए। इसकी भनक जैसे ही पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक और युवती को हिरासत में ले लिया। कुछ घंटे की पूछताछ के बाद युवती को तो पुलिस ने छोड़ दिया लेकिन युवक को छोड़ने के लिए हल्का दरोगा सूर्यनाथ पासवान ने परिजनों से डेढ़ लाख रुपए की डिमांड रखी। तत्काल पैसा ना होने पर दरोगा सूर्यनाथ पासवान ने युवक को थाने में बैठा लेता है और इसके बाद उसके परिजनों से रिश्वत का खेल शुरू किया 83 हजार 8 सौ रुपए किसी तरीके से घर वालों ने दरोगा को दिया जिसके बाद रुपए कम की बात कहकर दरोगा सूर्यनाथ पासवान ने युवक को जेल भेज दिया।

इस पूरे मामले की शिकायत परिजनों ने थाना अध्यक्ष की जिसके बाद आरोपी के घर पहुंच कर दरोगा सूर्यनाथ पासवान 80 हजार रुपए की रिश्वत लेने की बात कहता परिजन जब पैसा वापस मांगते हैं तो यह कहता है कि मैने रुपए के बदले धारा कम कर दिया है और पैसा खर्च हो गया है कुछ पैसे वापस करने की भी बात वीडियो में दरोगा सूर्यनाथ पासवान कहता हुआ नजर आ रहा है। अब सवाल यही है कि जहां जीरो टॉलरेंस की नीति पर सरकार काम कर रही है तो वही जनता को न्याय दिलाने वाले पुलिस के दरोगा की करतूत ने यूपी पुलिस की वर्दी को एक बार फिर से दागदार कर दिया है अब देखना होगा कि ऐसे रिश्वतखोर दरोगा पर किस तरीके की कार्रवाई आगे पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static