कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देवरिया प्रशासन सख्त, मोहल्लों को कराया सील

punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 02:59 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के कुछ मोहल्लों को बुधवार की देर शाम सील करा दिया। देवरिया में कोरोना महामारी का कहर फैलता जा रहा है। यह महामारी शहर से लगायत गांवों में बढ़ती जा रही है। शहर के भुजौली कॉलोनी,देवरिया खास,उमानगर,रामनाथ देवरिया और राघव नगर में करीब एक सप्ताह के अन्दर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है और ये मोहल्ले हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं।

प्रशासन ने बुधवार को इन मोहल्लों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए जगह-जगह बांस-बल्ली लगाकर सील करा दिया है। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वे बिना वजह घर से बाहर न निकले तथा दो गज की दूरी व फेस मास्क का प्रयोग करें। सूत्रों के अनुसार हाल के दिनों में भुजौली कालोनी में करीब 25, देवरिया खास व उमानगर में 76, राघव नगर में 25 इसके अलावा रामनाथ देवरिया मोहल्ले में करीब 45 लोगों कोरोना पाजिटिव मिले हैं। इन मोहल्लों में लगभग हर रोज मरीज मिल रहे हैं। इसकी जानकारी होने पर जिला प्रशासन ने अपनी सक्रियता को और बढ़ाते हुए इन मोहल्लों को जाने वाले मुख्य मार्गों व चौराहों पर बांस-बल्ली लगाकर सील करा दिया। इन क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा रहा हैं। सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया तथा लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक किये। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static