वर्दी में दारोगा ने पी शराब! वीडियो वायरल, एसपी ने दिए सख्त आदेश

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 11:57 AM (IST)

मैनपुरी (अफ़ाक अली खान): उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के कुरावली थाने में तैनात दरोगा संजय सिंह का शराब पीते हुए वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमा में खलबली मच गई है। एसपी मैनपुरी ग्रामीण राहुल मिठास ने पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। वायरल वीडियो में दारोगा संजय सिंह एक पार्टी में खाकी वर्दी में बीयर की बोतल और गिलास के साथ खाना खाते दिख रहे हैं। जहां दरोगा ने खाकी बर्दी को शर्मसार किया है। सूत्रों की माने तो दारोगा संजय सिंह पर पहले भी मारपीट और पैसे मांगने के आरोप लग चुके हैं। लेकिन उच्चाधिकारियों की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
आपको बता दे कि थाना कुरावली में तैनात दरोगा संजय सिंह का एक पार्टी में डीजे की धुन में बैठकर खाना खाने का एक वीडियो प्रचलित हुआ है। इस दौरान पास में एक वियर की बोतल और सामने भरा हुआ गिलास भी रखा है। बीयर की बोतल में से गिलास में वियर पलट पलट कर पी रहे है। वीडियो सोशल मीडिया पर प्रचलित होने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। प्रचलित वीडियो को संज्ञान में लेकर एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने कार्रवाई की बात कही है।

क्या बोले एसपी ग्रामीण मैनपुरी
इस संबंध में एसपी ग्रामीण राहुल मिठास का कहना है कि वर्दी में दरोगा का बीयर पीते हुए वीडियो वायरल होने की जानकारी नही है। अगर दरोगा वर्दी में बीयर पी रहा है तो पूरे मामले की जांच कराकर दोषी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

अब सवाल ये कि अगर देखा जाए कि कोई व्यक्ति सार्वजनिक जगह पर शराब पी रहा होता है तो पुलिस उसे पकड़कर थाने लाकर हवालात में डाल देती है। क्या दारोगाओं पर प्रशाशन क्या कार्रवाई करेगा यह फिर जांच के नाम पर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static