CM योगी ने दिए ओलावृष्टि एवं बिजली गिरने से प्रभावितों को राहत देने के निर्देश

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 01:56 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओलावृष्टि, आंधी, तूफान एवं बिजली गिरने की घटनाओं से प्रभावितों को 24 घंटे के भीतर राहत वितरित किए जाने के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने दैवीय आपदा से प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों से कहा है कि वह पीड़ित व्यक्तियों को निर्धारित मानक के अनुसार राहत एवं मदद पहुंचाएं और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दैवीय आपदा के दृष्टिगत जनपदों में राहत कार्य प्रभावी रूप से कराया जाए। मुख्यमंत्री ने आपदा में घायल व्यक्तियों की समुचित चिकित्सीय व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए।

लखनऊ समेत अनेक स्थानों पर गुरुवार को हुई हल्की बारिश और ओले पड़ने से जहां फसलों को नुकसान हुआ वहीं बिजली गिरने से 2 बच्चों समेत कम से कम 10 लोगों की मृत्यु हो गई। मथुरा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अचानक मौसम का मिजाज एकदम बदल गया और तेज बारिश के साथ ओले पड़ने लगे। आेले गिरने से तिलहन और दलहन फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। वहीं फर्रुखाबाद में ओले गिरने से तम्बाकू की फसल को काफी नुकसान हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static