फिर चर्चा में ASP अनुज चौधरी; खाकी वर्दी में छू लिए मौनी बाबा के पैर, वीडियो हो रहा तेजी से वायरल

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 04:17 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश पुलिस के एएसपी अनुज चौधरी अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। पहले वे संभल में सीओ थे और अपने बयानों के कारण चर्चा में आए थे। हाल ही में फिरोजाबाद में एएसपी (ग्रामीण) रहते हुए उन्होंने बदमाश नरेश के साथ मुठभेड़ में बहादुरी दिखाई थी। उस दौरान चली गोली उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी थी, जिससे उनकी जान बच गई थी। लेकिन इस बार अनुज चौधरी किसी बयान या एनकाउंटर की वजह से नहीं, बल्कि एक वीडियो के कारण विवादों में हैं।

क्यों वायरल हो रहा है वीडियो?
इन दिनों सोशल मीडिया पर एएसपी अनुज चौधरी का एक वीडियो तेजी से फैल रहा है। मथुरा पहुंचे अनुज चौधरी इस वीडियो में वर्दी पहनकर एक बाबा के चरण स्पर्श करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिखता है कि अनुज पहले बाबा माधव दास उर्फ मौनी बाबा के पैर छूते हैं, फिर आशीर्वाद लेते हैं। कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और बाबा उन्हें हनुमान जी का गदा भी भेंट करते हैं। वर्दी में रहते हुए इस तरह पैर छूने को लोग सोशल मीडिया पर सवालों के घेरे में ले रहे हैं। कुछ लोग इसे अनुशासन का उल्लंघन बता रहे हैं, जबकि कई लोग इसे उनकी आस्था मानकर समर्थन भी कर रहे हैं।

कौन हैं अनुज चौधरी?
अनुज चौधरी पहले अंतरराष्ट्रीय पहलवान रहे हैं। वे भारत की ओर से ओलंपिक और एशियन गेम्स में कुश्ती खेल चुके हैं। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें अर्जुन पुरस्कार भी मिल चुका है। स्पोर्ट्स कोटा से वे वर्ष 2000 में यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर बने। इसके बाद प्रमोशन पाकर डिप्टी एसपी और अब एएसपी के पद पर सेवाएँ दे रहे हैं। उनका जन्म 15 जुलाई 1978 को मुजफ्फरनगर के बहेड़ी गांव में हुआ था। सोशल मीडिया पर भी वे काफी लोकप्रिय हैं। उनकी फिटनेस, सिक्स पैक एब्स और स्टंट वाले वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static