Jalaun News: 8 महीने की गर्भवती महिला की उसके ही घर में बेरहमी से हत्या, बेड पर पड़ा मिला शव
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 12:56 PM (IST)

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जिले के आटा कस्बे में पति ने 8 महीने की गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। खेत से घर लौटे सास-ससुर को चारपाई पर बहू का शव पड़ा मिला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पति ने 8 महीने की गर्भवती पत्नी की गला दबाकर की हत्या
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के भदरेखी गांव निवासी कालका प्रसाद ने कहा कि उसके पुत्र राजेंद्र की शादी साल 2021 में हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के बेरीकुपरा गांव के रहने वाले बाबूराम की पुत्री राखी के साथ हुई थी। अभी उसके कोई संतान नहीं थी। राखी 8 महीने की गर्भवती थी। राजेंद्र राखी पर हमेशा शक करता था, जिसको लेकर आए दिन दोनों में लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। राजेंद्र ने कई बार उसका फोन छीनकर देखा कि वह किससे बात करती है। घरवालों को यह पता नहीं था कि झगड़ा इतना बड़ा रूप ले लेगा। घटना की जानकारी उनके नाती और नातिन ने दी।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
मामले की जांच कर रही पुलिस को राजेंद्र के भाई अरविंद की पुत्री नंदनी और पुत्र सोहिल ने बताया कि चाचा राजेंद्र ने चाची राखी (23 वर्ष) के साथ मारपीट की। उन्होंने उनका गला दबा दिया, जिससे चाची की मौत हो गई। वहीं थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह का कहना है कि राखी के मायके वालों को सूचना दे दी गई है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छाेपमारी की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
US ने उइगर अत्याचारों को लेकर 3 चीनी कंपनियों के आयात पर लगाया बैन, अफगानिस्तान-ईरान को भी दिया झटका

Recommended News

Ravi Pradosh Vrat: रवि प्रदोष पर अवश्य करें ये काम, खुशियों से भर जाएगी तिजोरी

Margashirsha Amavasya: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या, घर में सुख-शांति के लिए करें ये उपाय

Gita Jayanti ke Upay: श्रीकृष्ण का आशीर्वाद चाहते हैं तो गीता जयंती पर यह करना न भूलें

मायावती की अध्यक्षता में कल होगी बसपा की अहम बैठक, तमाम मुद्दों पर होगी चर्चा; लोकसभा चुनाव के लिए बनेगी रणनीति