Jaunpur News: धर्म परिवर्तन की प्रचार सामग्री के साथ एक महिला सहित 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 06:24 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के केराकत थाने की पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के लिए प्रचार-प्रसार कर रही एक महिला सहित चार अभियुक्तों को आज गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रचार-प्रसार में प्रयोग की जाने वाली सामाग्री बरामद की। अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी केराकत टीम द्वारा धर्म परिवर्तन कराने हेतु प्रचार प्रसार कर रही एक महिला अभियुक्त सहित चार लोगों को प्रचार-प्रसार सामग्री के साथ ग्राम विक्रमपुर थाना केराकत से गिरफ्तार किया गया, जिनके विरूद्ध धारा 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म सपरिवर्तन प्रतिषेध अधि0 2021 पंजीकृत कर अभियुक्तगण का चालान न्यायालय किया गया।      

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में गोविन्द लाल पुत्र लालबहादुर निवासी सिहौली थाना केराकत जौनपुर , जितेन्द्र कुमार पुत्र लौटू राम निवासी विक्रमपुर थाना केराकत जौनपुर , सुरेन्द्र गौतम पुत्र जयराम गौतम निवासी प्यारेपुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर , ऊषा देवी पत्नी श्रवण कुमार निवासी विक्रमपुर थाना केराकत जौनपुर से बाइबिल की बड़ी पुस्तक 09, छोटी 01 डायरी जिसमें विभिन्न रोगों के उपचार व उपचार से ठीक होने का फीडबैंक व अन्य हस्तलेख एक, प्रभु ईशु के प्रचार के पोस्टर सफेद 98, सत्संग प्रार्थना पत्र पम्पलेट लाउडस्पीकर साउण्ड मिक्स मशीन, साउण्ड मशीन आदि है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static